Skip to content

12वें सालाना डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 1 दिसंबर से

12वें सालाना डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को दक्षिण एशियाई फिल्मों को देखने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही वे सिनेमा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चाओं, उद्योग जगत की हस्तियों के साथ पैनल डिस्कशन का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

अमेरिका में 12वें सालाना डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 1 से 3 दिसंबर तक किया जाएगा। इस दौरान दर्शकों को दक्षिण एशियाई फिल्मों को देखने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही वे सिनेमा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चाओं, उद्योग जगत की हस्तियों के साथ पैनल डिस्कशन का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

12वें वार्षिक दक्षिण एशियाई फिल्म फेस्टिवल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मैरीलेंड के बेथेस्डा में एएमसी मोंटगोमरी मॉल, राइटर्स सेंटर और अमेरिकन यूनिवर्सिटी डीसी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन के डॉयल एंड डॉर्मन थिएटर में किया जाएगा।

समारोह के इस व्यक्तिगत आयोजन के अलावा 4 से 10 दिसंबर को इसे वर्चुअल रूप से भी आयोजित किया जाएगा। व्यक्तिगत फिल्म फेस्टिवल के दौरान ढाई दिन तक चर्चाओं के सत्र होंगे। दृश्यों व अभिनय को लेकर एनाटॉमी डिस्कशन होगा। इंडस्ट्री के पैनलों की चर्चाओं का भी आयोजन होगा।

यही नहीं, फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इनमें पुरस्कार विजेता फिल्में भी शामिल होंगी। सभी फिल्मों के सबटाइटल अंग्रेजी में होंगे। कुछ फिल्मों का प्रीमियर भी होगा। कार्यक्रम को लेकर स्पेशल सेल का भी आयोजन किया जा रहा है। समारोह में पार्किंग मुफ्त रहेगी।

फिल्म समारोह के दौरान शुक्रवार 1 दिसंबर को 7.30 बजे से राइटर्स सेंटर में जमील देहलवी से विशेष चर्चा का आयोजन होगा। एनाटोमी ऑफ सीन सत्र में प्रसिद्ध एक्टर व डायरेक्टर सरमद खूसट शनिवार 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे अपने विचार पेश करेंगे।

इसके अलावा इंडस्ट्री पैनल की चर्चा में मेक इट मेनस्ट्रीम ऑर मेक योर ओन विषय पर चर्चा होगी। इसमें छाया नेने, अर्पिता मुखर्जी, नरदीप खुरमी, भवानी राव और रिजवान मांझी हिस्सा लेंगे। ये कार्यक्रम 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे डॉयल एंड डॉर्मन थिएटर में होगा।

Comments

Latest