दुनिया के विभिन्न देशों में भारत से काम करने के लिए पहुंचे प्रवासी कामगार इस वर्ष रिकॉर्ड मात्रा में रुपया अपने घर भेज रहे हैं। इससे न सिर्फ एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी भारत को वित्तीय रूप से मजबूती मिलेगी बल्कि प्रेषण (remittance) के मामले में वह दुनिया का शीर्ष देश भी बन जाएगा।
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल भारत में प्रेषण प्रवाह 12% बढ़कर 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह मेक्सिको, चीन और फिलीपींस जैसे देशों से बहुत ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर जैसे धनी देशों में रहने वाले अत्यधिक कुशल भारतीय प्रवासी अधिक पैसा घर भेजते हैं।