Skip to content

भारत पर फिदा IMF, वैश्विक अर्थव्यवस्था का स्टार परफॉर्मर बताया

आईएमएफ का कहना है कि वास्तविक विकास के लिहाज से भारत स्टार परफॉर्मर है। भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। भारत इस साल वैश्विक विकास में अनुमानित 16 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रहा है।

इस साल वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। Photo by Kyle Glenn / Unsplash

भारत न सिर्फ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में बना हुआ है बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान दे रहा है। अब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भी इस पर मुहर लगा दी है। आईएमएफ का कहना है कि भारत स्टार परफॉर्मर के रूप में उभरा है और वैश्विक विकास में इसका योगदान 16 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है।

आईएमएफ का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत तरीके से बढ़ रही है। आईएमएफ में भारतीय मिशन के नाडा चौएरी का कहना है कि पिछले कुछ समय से हम देख रहे हैं कि भारत बहुत मजबूत तरीके से वृद्धि कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि साथी देशों में वास्तविक विकास के लिहाज से वह स्टार परफॉर्मर में से एक है। भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। हमारे अनुमान के हिसाब से भारत इस साल वैश्विक विकास में 16 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रहा है।

आईएमएफ के वार्षिक अनुच्छेद IV परामर्श में कहा गया है कि यह दक्षिण एशियाई देश विवेकपूर्ण व्यापक आर्थिक नीतियों के जरिए दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर है। हालांकि भारत को वैश्विक विकास में मंदी सहित कई प्रतिकूलताओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

चौएरी ने उन वजहों के बारे में भी बताया दो भारत के पक्ष में हैं। इनमें बुनियादी ढांचे एवं लॉजिस्टिक्स में निवेश के लिए सरकार का जोर, बहुत बड़ी व बढ़ती आबादी और डिजिटलीकरण सहित संरचनात्मक सुधार शामिल हैं।

आईएमएफ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में राजकोषीय बफर को भरने, मूल्य स्थिरता हासिल करने, वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और समावेशी विकास में तेजी लाने पर ध्यान देने की सिफारिश की है।

Comments

Latest