Skip to content

भारतीय पर्यटकों पर US की नजर और नए वाणिज्य दूतावासों की डगर

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के राष्ट्रीय यात्रा और पर्यटन कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 के पहले पांच महीनों में ही भारत से अमेरिका की यात्रा कोविड से पहले वाली सीमा रेखा को पार कर गई है।

वर्ष 2022 में IPK इंटरनेशनल की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें एशिया से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के शीर्ष योगदानकर्ता के रूप में भारत की स्थिति का खुलासा किया गया था। इस साल भी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में साफ है कि कई देश, विशेष रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका, इस अवसर का लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं।

demo Photo by Patrick Robert Doyle / Unsplash

ऐसे में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की गई है। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान और भी कई घोषणाएं और सौदे हुए जिनमें से दूतावासों की शुरुआत अहम है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कई शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की थी जो भारत में अपना निवेश बढ़ाने के ख्वाहिशमंद थे।

कई रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिका भारतीयों के लिए देश में रहना और काम करना आसान बनाने की दिशा में काम कर रहा है। टूरिज्म कंसल्टेंसी IPK इंटरनेशनल के विश्लेषण में यह भी पता लगाया गया कि पिछले साल भारतीय पर्यटकों की संख्या चीन, दक्षिण कोरिया और जापान से कैसे अधिक थी।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त बयान के अनुसार दो नए अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बेंगलुरु और अहमदाबाद शहर में खोले जाएंगे। दोनों नेताओं ने अधिकारियों को दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और पेशेवर तथा तकनीकी आदान-प्रदान के लिए यात्रा को सुचारू बनाने की खातिर अतिरिक्त तंत्र बनाने का भी निर्देश दिया।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के राष्ट्रीय यात्रा और पर्यटन कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 के पहले पांच महीनों में ही भारत से अमेरिका की यात्रा कोविड से पहले वाली सीमा रेखा को पार कर गई है। इस मामले में अन्य एशियाई देश भारत से पीछे हैं। खास तौर से चीन। साल 2022 में अमेरिका में विदेशी यात्रियों में भारत तीसरे स्थान पर था जबकि 2019 में आठवें स्थान पर था।

#IPKInternational #InternationalTourists #PrimeMinisterNarendraModi #NewConsulatesIndia #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest