अनिवासी भारतीयों (NRIs) के लिए भारत के शेयर बाजार में निवेश करना एक बोझिल प्रक्रिया है।इसे देखते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी जिरोधा (Zerodha) के फाउंडर और सीईओ नितिन कामथ ने भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से NRIs के लिए ट्रेडिंग की प्रक्रिया आसान बनाने की मांग की है। उनकी यह मांग भारत में सरकार द्वारा आम बजट पेश किए जाने से पहले आई है।
नितिन कामथ ने वित्त मंत्री से कहा कि अनिवासी भारतीय भारत के बाहर सबसे धनी लोगों का समूह है। हमें उनके लिए घर यानी भारत में वापस निवेश करना आसान बनाने की जरूरत है। जिस तरह भारत सरकार अनिवासी भारतीयों के लिए यूपीआई की अनुमति दे रही है। ऐसे ही हम ऑनलाइन ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलने की भी अनिवासी भारतीयों को अनुमति क्यों नहीं दे सकते?