फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा में हजारों कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब भारत में व्हाट्सएप के प्रमुख अभिजीत बोस और मेटा इंडिया के डायरेक्टर (पब्लिक पॉलिसी) राजीव अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद फिलहाल के लिए भारत में व्हाट्सएप के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल को देश में मेटा के सभी ब्रांड का निदेशक बना दिया गया है।
मेटा बीते कुछ दिनों में ही लगभग 11,000 कर्मचारियों को बर्खास्त कर चुकी है। यह अभी तक की सबसे बड़ी छंटनी बताई जा रही है। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में भारत में मेटा के प्रमुख अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था।