भारत-रूस आसान पेमेंट के लिए किन संभावनाओं पर कर रहे विचार?
भारत के रुपे कार्ड और रूस के मीर कार्ड को एक-दूसरे देशों में इस्तेमाल से दोनों देशों के नागरिक एक-दूसरे देशों में निर्बाध भुगतान कर सकेंगे। भारत और रूस के बीच हाल में हुई बैठक में भारत के यूपीआई और रूस के बैंक ऑफ रशिया के फास्टर पेमेंट्स सिस्टम के परस्पर संपर्क को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।
