भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य सरकार को उम्मीद से तीन गुना अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिट के समापन समारोह में बताया कि 33.5 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं। विभिन्न कंपनियों के साथ 18,643 एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे 92.50 लाख से अधिक नौकरी व रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
UP Global Investors Summit: @myogiadityanath says groups of ministers, senior officers to implement MoUs#UPInvestorsSummit https://t.co/5otY9k2Ssw
— UP Investors Summit (@InvestInUp) February 13, 2023
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समिट में ब्रिटेन के रक्षा खरीद राज्य मंत्री एलेक्स चॉक ने कहा कि यूपी भारत के फ्यूचर ग्रोथ का इंजन बनेगा। तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतिम दिन यूनाइटेड किंगडम पार्टनर कंट्री/डिफेंस सत्र में एलेक्स ने भरोसा देते हुए कहा कि ब्रिटेन उत्तर प्रदेश में रक्षा एवं एयरोस्पेस के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगा। हम प्रदेश में, विशेष तौर पर रक्षा क्षेत्र में अपनी साझेदारी निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एलेक्स चॉक ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में मेक इन इंडियामुहिम के तहत अपनी व्यापक भूमिका निभा रहा है। इस भूमिका में हमारा योगदान निवेश के साथ ही सामरिक व तकनीकी आयुध निर्माण समेत कई क्षेत्रों में होगा। इससे उत्तर प्रदेश न सिर्फ भारत की रक्षा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा बल्कि वैश्विक परिदृश्य में निर्यात के लिहाज से भी अपनी धाक जमा पाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रिटेन को न केवल रक्षा, एयरोस्पेस के क्षेत्र में बल्कि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रदेश में उनका हर निवेश सुरक्षित होग। योगी ने कहा कि प्रदेश में विकास की नई उड़ान देने के लिए जिन 25 क्षेत्रों पर बल दिया गया है, उनमें रक्षा एवं एयरोस्पेस पहली प्राथमिकता पर है। जीआईएस-23 को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचाने में ब्रिटेन ने साझेदार देश के रूप में जो सहभागिता और योगदान दिया है, वह अनुकरणीय है। बता दें कि इस दौरान सत्र में ब्रिटेन की छह कंपनियों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि समावेशी विकास की सोच के साथ आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति के सार्थक परिणाम आएंगे। उत्तर प्रदेश को विश्वव्यापी ख्याति मिलेगी। दूरदर्शितापूर्ण नीतियों को लागू कर तथा उसके कार्यान्वयन से उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप नए भारत का ग्रोथ इंजन बनने के लिए सक्षम भी है और इसके लिए तैयार भी है।
रविवार को आबकारी और चीनी उद्योग विषय पर आयोजित सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और अब इसे कोई नहीं रोक सकता है। अन्य राज्यों को भी यूपी से सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पिछले छह वर्षों में यूपी का एक्साइज कलेक्शन 14500 करोड़ रुपये से बढ़कर 42500 करोड़ रुपये हो गया है।