Skip to content

अमेरिका में अपना बिजनेस कैसे जमाएं भारतीय उद्यमी, ये कंपनी देगी खास मदद

Falconx के सह-संस्थापक और काज वेंचर्स-FalconX के मैनेजिंग पार्टनर बी.वी. जगदीश ने ग्लोबल इमर्शन प्रोग्राम कोहोर्ट 2 के लॉन्च पर कहा कि 2047 तक भारत को वैश्विक आर्थिक रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाने में उद्यमिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इंटरनेशनल स्टार्टअप्स के लिए गेटवे मानी जाने वाली अमेरिका की कंपनी FalconX ने ग्लोबल इमर्शन प्रोग्राम कोहोर्ट 2 लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम सिलिकॉन वैली में उद्योग के विशेषज्ञों और कॉर्पोरेट भागीदारों की मदद से भारतीय उद्यमियों को अमेरिका में अपनी कंपनियों को विकसित करने और बढ़ाने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कार्यक्रम में एक एंटरप्रेन्योरियल मास्टरक्लास, गो-टू-मार्केट रणनीति, बिक्री, मूल्य निर्धारण और धन उगाहने जैसे विषयों पर सत्र और उद्योग जगत के 40 से अधिक नायकों के साथ रूबरू सलाह-मशविरा शामिल है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest