Skip to content

टेक्सास यूनिवर्सिटी का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार नवीन जिंदल को

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार टेक्सास विश्वविद्यालय (डलास) का सर्वोच्च सम्मान है जिसे उन पूर्व छात्रों को प्रदान किया जाता है जिनके असाधारण योगदान ने समाज को बेहतर बनाया है, यूटी को परिवर्तन की राह दिखाई और अन्य छात्रों को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

नवीन जिंदल (बीच में) यूटी डलास 1992 बैच के छात्र रहे हैं। फोटो twitter @UTDallasAlumni)

भारत के पूर्व सांसद और उद्यमी नवीन जिंदल को टेक्सास विश्वविद्यालय (डलास) ने प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है। जिंदल स्टील एंड पावर के अध्यक्ष जिंदल को उद्योग, राजनीति और शिक्षा में उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। यूटी डलास 1992 बैच के छात्र रहे जिंदल, नोबेल पुरस्कार विजेता अजीज संकार के बाद टेक्सास विश्वविद्यालय, डलास से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाले दूसरे शख्स हैं।

यूटी डलास में पढ़ाई के दौरान जिंदल 'छात्र सरकार' के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे थे और वह स्टूडेंट लीडर ऑफ द ईयर भी चुने गए थे। उन्हें 2010 में विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। टेक्सास विश्वविद्यालय ने जिंदल की शानदार कामयाबी का जश्न मनाने के लिए 2011 में अपने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट को नवीन जिंदल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के रूप में पुनर्नामित कर उन्हें सम्मानित किया था।

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार यूटी डलास का सर्वोच्च सम्मान है जिसे उन पूर्व छात्रों को प्रदान किया जाता है जिनके असाधारण योगदान ने समाज को बेहतर बनाया है, यूटी को परिवर्तन की राह दिखाई और अन्य छात्रों को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

बता दें कि भारत का जिंदल स्टील प्लांट (JSP) स्टील, माइनिंग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र का एक बड़ा औद्योगिक प्रतिष्ठान है। दुनिया भर में 12 बिलियन अमेरिकी डालर (12 अरब डॉलर) के निवेश के साथ कंपनी अपनी क्षमताओं में लगातार बढ़ोतरी कर रही है।

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद जिंदल ने एक ट्वीट करके विश्वविद्यालय का आभार जताया। जिंदल ने लिखा कि मैं अपने पूर्व संस्थान से यह मान्यता पाकर विनम्रता के साथ गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यूटी-डलास परिवार से प्यार और स्नेह का मतलब मेरे लिए पूरी दुनिया है। मैं इस सम्मान को हमेशा संजो कर रखूंगा।

Comments

Latest