Skip to content

ब्रिटेन और भारत 2030 रोडमैप पर एक साथ बढ़ रहे हैं: ऋषि सुनक

सुनक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी और वह इस बात से सहमत हैं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने की बहुत संभावनाएं हैं।हम एक ऐसा व्यापार सौदा करना चाहते हैं, जो हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाए।

Photo : Twitter @IGFupdates

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने सिंतबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी नई दिल्ली की यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर वह प्रतिबद्ध हैं। वह ऐसा समझौता करना चाहते हैं जो वास्तव में महत्वाकांक्षी हो। लंदन में गार्डन ऑफ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में इंडिया ग्लोबल फोरम के यूके-इंडिया वीक 2023 के लिए विशेष कार्यक्रम में सुनक ने यह विचार व्यक्त किए।

सुनक का कहना है कि हम 2030 रोडमैप पर एक साथ बढ़ रहे हैं। Photo : Twitter @IGFupdates

सुनक ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वह इस बात से सहमत हैं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने की बहुत संभावनाएं हैं। 43 वर्षीय ब्रिटिश-भारतीय सुनक ने इस मौके पर भारत की बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, संगीतकार शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन, बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर और विवेक ओबेरॉय सहित कई व्यापारिक नेताओं और मशहूर हस्तियों के साथ मुलाकात की।

सुनक ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी और मैं सहमत हैं कि दोनों देशों के बीच काफी संभावनाएं हैं। हम 2030 रोडमैप पर एक साथ बढ़ रहे हैं। हम एक ऐसा व्यापार सौदा करना चाहते हैं, जो हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाए। हमारा लक्ष्य है कि भारत व ब्रिटेन के घरेलू स्तर पर व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए यह समझौता एक जबरदस्त अवसर बने।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ यूके-इंडिया वीक नहीं है बल्कि यह भारतीय गर्मी है। गर्मी से मेरा अभिप्राय गर्म मौसम से नहीं है बल्कि मेरा अभिप्राय यह है कि अगले कुछ हफ्ते दुनिया की नजरें भारत पर होंगी। नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन है और मैं उसमें जाने के लिए बेताब हूं।

बता दें कि भारत और ब्रिटेन ने हाल ही में एफटीए वार्ता का दसवां दौर संपन्न किया है और अगले कुछ हफ्तों में 11वां दौर शुरू होने वाला है। यूके-इंडिया वीक रिसेप्शन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान मजाक में उन्होंने कहा था कि यह पार्टी उनकी सास सुधा मूर्ति के सम्मान में भी थी, जो भारत से आ रही हैं।

बता दें कि इंडिया ग्लोबल फोरम में दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों के मंत्री, व्यापारी, नेता और नीति-निर्माता एक साथ आते हैं और विचार-विमर्श करते हैं। इस फोरम के संस्थापक मनोज लाडवा कहते हैं कि हम सभी यहां विविध पृष्ठभूमियों, अनुभवों और यात्राओं से आए हैं फिर भी जो चीज हमें एकजुट करती है वह हमारा जुनून और योगदान है।

#India #UKIndia #RishiSunak #Indiaglobalforum #UK-IndiaWeek #Downingstreet #UnitedKingdom #Indian #Indiandiaspora #IndiaAbroad #NewIndiaAbroad

Comments

Latest