संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह विभिन्न भारतीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। यह समूह अगले तीन साल में देश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। लुलु के चेयरमैन यूसुफ अली ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित समूह ने अब तक भारत में कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
UAE-based Lulu Group will be investing Rs 10,000 crore in India on various ongoing projects over the next three years and the UAE-based conglomerate has already invested over Rs 20,000 crore in the country, Lulu Chairman Yusuff Ali MA said here on Monday. pic.twitter.com/OLkGZRS5Rp
— Marketing Motivation (@marketing_motiv) June 26, 2023
लुलु के चेयरमैन के मुताबिक भारत में तेलंगाना, अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में कंपनी की चल रही परियोजनाएं लगभग 50,000 रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल भारत में कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं ने भारत में लगभग 22,000 नौकरियां प्रदान की हैं। कंपनी की परियोजनाओं में से एक पूरा होने के करीब है। 300 करोड़ रुपये के निवेश से बने पांच लाख वर्ग फुट के लुलु मॉल का उद्घाटन अगस्त में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कंपनी देश में निर्यात उन्मुख आधुनिक मीट प्रोसेसिंग प्लांट और अत्याधुनिक मॉल (22 लाख वर्ग फुट) के निर्माण की अपनी अन्य परियोजना को भी पूरा करेगी।
Lulu Group, a UAE-based retailer, has announced plans to open its first mall in Telangana, India. The 5 lakh square feet mall, located in Hyderabad, is set to be inaugurated in Aug 2023, housing a mega Lulu Hypermarket, local and international brands. pic.twitter.com/aOb7f50ojK
— Elite Infotainment (@EliteInfotainm2) June 26, 2023
यूसुफ अली ने दावा किया कि लुलु समूह आने वाले पांच वर्षों में तेलंगाना में लगभग 3,500 रुपये का निवेश करेगा। कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के शॉपिंग मॉल सहित विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें शॉपिंग मॉल, होटल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट (भारत में) सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला है। भविष्य में हम इसे बढ़ाएंगे।
🌐One More Massive Investment to the ‘Land of Investments- Telangana’
— Dr Ranjith Reddy - BRS (@DrRanjithReddy) June 26, 2023
🏬🇦🇪UAE-based Popular Lulu Group has announced investments worth Rs.3,500 crore in food processing, logistics & retail outlets.
🔜Logistics hub in the city for grading & packing of products as per… pic.twitter.com/XGmoTROAx2
भारत में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर रोशनी डालते हुए यूसुफ अली ने कहा कि उनकी फर्म ने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। चेन्नई में भी एक मॉल बन रहा है। इसके अलावा कंपनी नोएडा में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट और तेलंगाना में एक और संयंत्र बनाने के लिए भी काम कर रही है। यूसुफ ने उन्होंने भारत में उदार NRI निवेश मानदंडों पर जोर दिया, जिसके बाद अनिवासी भारतीयों द्वारा किए गए सभी निवेशों को घरेलू निवेश माना जाता है।
#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #UAE #LuluGroup #invest #YusuffAli #INDIA #Project #development #job