Skip to content

भारत में निवेश पर लुलु ग्रुप की शानदार योजनाएं, क्या कहना है कंपनी का?

संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह अगले तीन साल में भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। लुलु के चेयरमैन यूसुफ अली के मुताबिक समूह ने अब तक भारत में कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये परियोजनाएं लगभग 50,000 रोजगार प्रदान करेंगी।

UAE स्थित लुलु ग्रुप अगले तीन साल में भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। फोटो : @TnInvestment

संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह विभिन्न भारतीय परियोजनाओं पर काम कर रहा है। यह समूह अगले तीन साल में देश में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। लुलु के चेयरमैन यूसुफ अली ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात स्थित समूह ने अब तक भारत में कुल 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

लुलु के चेयरमैन के मुताबिक भारत में तेलंगाना, अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में कंपनी की चल रही परियोजनाएं लगभग 50,000 रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने दावा किया कि फिलहाल भारत में कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं ने भारत में लगभग 22,000 नौकरियां प्रदान की हैं। कंपनी की परियोजनाओं में से एक पूरा होने के करीब है। 300 करोड़ रुपये के निवेश से बने पांच लाख वर्ग फुट के लुलु मॉल का उद्घाटन अगस्त में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही कंपनी देश में निर्यात उन्मुख आधुनिक मीट प्रोसेसिंग प्लांट और अत्याधुनिक मॉल (22 लाख वर्ग फुट) के निर्माण की अपनी अन्य परियोजना को भी पूरा करेगी।

यूसुफ अली ने दावा किया कि लुलु समूह आने वाले पांच वर्षों में तेलंगाना में लगभग 3,500 रुपये का निवेश करेगा। कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के शॉपिंग मॉल सहित विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें शॉपिंग मॉल, होटल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट (भारत में) सहित विभिन्न क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला है। भविष्य में हम इसे बढ़ाएंगे।

भारत में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर रोशनी डालते हुए यूसुफ अली ने कहा कि उनकी फर्म ने अहमदाबाद में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। चेन्नई में भी एक मॉल बन रहा है। इसके अलावा कंपनी नोएडा में एक फूड प्रोसेसिंग यूनिट और तेलंगाना में एक और संयंत्र बनाने के लिए भी काम कर रही है। यूसुफ ने उन्होंने भारत में उदार NRI निवेश मानदंडों पर जोर दिया, जिसके बाद अनिवासी भारतीयों द्वारा किए गए सभी निवेशों को घरेलू निवेश माना जाता है।

#IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad #UAE #LuluGroup #invest #YusuffAli #INDIA #Project #development #job

Comments

Latest