ऑस्ट्रेलिया से नई दिल्ली और बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्री अब 8 अन्य शहरों तक आसानी से जुड़ पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइंस कंपनी क्वांटास और भारत की इंडिगो के बीच कोड शेयर समझौते के तहत दूसरे चरण में अब आठ भारतीय शहरों को जोड़ने का फैसला लिया गया है।
भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल ने क्वांटास द्वारा दी गई जानकारी को ट्विटर पर साझा किया है। जो आठ शहर जोड़े गए हैं उनमें गुवाहाटी, इंदौर, चंडीगढ़, मंगलौर, जयपुर, नागपुर, तिरुवनंतपुरम और विशाखापत्तनम हैं। पहले से जो शहर कनेक्ट थे उनमें अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, गोवा, मुंबई, कोच्चि, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, पटना और पुणे हैं।