टाइम ने इस साल की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची जारी कर दी है। पायनियर कैटिगरी में भारत की दो कंपनियों ने जगह बनाई है। ये हैं - मीशो और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)। टाइम (मैगजीन) ने ये भी बताया कि उसने इन कंपनियों को लिस्ट में क्यों शामिल किया है।
Guess who made it to TIME100 Most Influential Companies 2023 list?
— Meesho (@Meesho_Official) June 21, 2023
🔥 Meesho has bagged a spot on the hallowed global list by @TIME for putting a new complexion on India’s e-commerce industry and making a dent in the universe.#TIME100Companies https://t.co/jPYChmoVNz
टाइम ने अपनी 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची को पांच श्रेणियों में विभाजित किया है। लीडर्स, डिसरप्टर्स, इनोवेटर्स, टाइटन्स और पायनियर्स। प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत 20 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इस सूची में अन्य उल्लेखनीय कंपनियों में अमेरिकी सोशलाइट किम कार्दशियन का क्लोदिंग ब्रांड स्किम्स, सैम ऑल्टमैन का ओपनएआई, फुटवियर निर्माता क्रॉक्स, एलोन मस्क का स्पेसएक्स, भाषा सीखने वाला ऐप डुओलिंगो, कैनवा, डिस्कॉर्ड, डिज्नी और आईबीएम शामिल हैं।
Two days back, Meesho broke into @TIME's prestigious list of 100 Most Influential Companies in 2023 — an elite club of organisations transforming the world.
— Meesho (@Meesho_Official) June 23, 2023
What got us here?
Our founders @viditaatrey and @barnwalSanjeev explain.#TIME100Companies pic.twitter.com/cze4AcX7Tx
भारतीय कंपनी मीशो के बारे में टाइम ने लिखा है कि यह बैंगलोर की कंपनी है। मीशो 2022 की शुरुआत में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला शॉपिंग ऐप है जो अमेज़न और वॉलमार्ट द्वारा तय कीमत पर ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करता है। प्रतिस्पर्धियों के विपरीत मीशो विक्रेताओं से कोई कमीशन नहीं लेता।
इसके बारे में टाइम का कहना है कि यह उसे अपने 60% उत्पादों को $4 से कम में बेचने में सक्षम बनाता है। इसकी वजह से वह उन भारतीय परिवारों तक पहुंच पाता है जो प्रति वर्ष $6,000 से कम कमाते हैं। टाइम का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग के बाजार पर छाने की राह आसान नहीं होगी। मीशो को इस वित्तीय वर्ष में फायदेमंद स्थिति में पहुंचने की उम्मीद है, हालांकि उसे अन्य कंपनियों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियों से पार पाना होगा।
21st June 2023: DAILY PAYMENTS STATISTICS#NACH #NFS #CTS #BBPS pic.twitter.com/mCtXJMXFpk
— NPCI (@NPCI_NPCI) June 22, 2023
एनपीसीआई के बारे में टाइम ने लिखा कि भारत में जैसे-जैसे स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है, एनपीसीआई ने यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लॉन्च किया जो मोबाइल ऐप और क्यूआर कोड के माध्यम से तत्काल धन हस्तांतरण की अनुमति देता है। इसकी वजह से 30 करोड़ यूजर्स डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बजाय डिजिटल पेमेंट करने लगे हैं।
टाइम ने कहा कि एनपीसीआई ने ऐसे देश में ई-कॉमर्स के विकास को सक्षम बनाया है जो लंबे समय से नकद भुगतान से जुड़ा है। टाइम ने बताया कि 2021-22 में एनपीसीआई ने 45 अरब लेनदेन किए। यह भारत के कुल डिजिटल भुगतान का 52% हिस्सा था।
#time100list #timemostinfluential #timemeesho #timencpi #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad