यूके स्थित व्यापार वित्तीय मंच, टाइड (Tide ) ने 2027 के अंत तक भारत में 5,00,000 महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों का समर्थन करने के लक्ष्य की घोषणा की है। यह पहल यूके में टाइड की 'वीमेन इन बिजनेस' पहल के साथ जुड़ी हुई है और कंपनी की योजना है कि भारत में महिला व्यापार मालिकों के लिए वह एक इनक्यूबेटर के रूप में काम करे।
मैकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट के अनुसार, भारत 2025 तक अपने सकल घरेलू उत्पाद में 770 बिलियन अमरीकी डालर (करीब 58 हजार अरब रुपये) जोड़ सकता है जिससे महिला व्यापार मालिकों को अधिक अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।
टाइड इंडिया के सीईओ गुरजोधपाल सिंह ने ट्विटर पर इस योजना की घोषणा करते हुए दावा किया कि "टाइड का मानना है कि महिला उद्यमियों के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने की बहुत बड़ी क्षमता है।"
📢We aim to incubate 500,000 #womenentrepreneurs in #India by the end of 2027. Also launching 'Tide Women Entrepreneurs Mentorship Programme' to power this vision ⚡️🤝
— TideBusinessIndia (@TideBusinessIN) March 3, 2022
Our India CEO @Gurjodhpal Singh shares his thoughts.
Read more here: https://t.co/RBMCA5EoON
#womeninbusiness pic.twitter.com/9etVd0t2qb