Skip to content

भारतीय उद्यमी ने USA में काम कर रहे 'अपनों' को दी 'घर वापसी' की सलाह!

इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म 'जेरोधा' के सह-संस्थापक निखिल कामथ ने अमेरिका में बसे भारतीयों को घर वापसी की सलाह देते हुए अपनी बात को साबित करने के लिए दो ग्राफिक्स भी पोस्ट किए हैं।

इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ का मानना है कि भले ही लोग बेहतर रोजगार के अवसरों की तलाश में विदेश जा रहे हों लेकिन भारत ऐसा स्थान है जहां वे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए उन्होंने अमेरिका में बसे भारतीयों को वापस भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि सभी संकेत इस ओर इशारा करते हैं कि यह दशक भारत का है। भारत में उद्यमियों के लिए इस वक्त पर्याप्त अवसर हैं।

कामथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे कई दोस्त जो USA में फैंसी कॉलेजों से ग्रेजुएशन करके वहां काम कर रहे हैं और कुछ शुरू करने के लिए घर (भारत) वापस जाने पर विचार कर रहे हैं। तो मैं ये बता दूं कि सभी संकेत इशारा करते हैं कि इस दशक में भारत एक ऐसा स्थान है जहां उद्यमियों के लिए पर्याप्त अवसर हैं।

कामथ ने इस टिप्पणी के साथ दो ग्राफिक्स भी पोस्ट किए है। एक ग्राफिक '2023 में दुनिया भर में मंदी की संभावनाओं' पर है। इस ग्राफिक में यह दर्शाया गया है कि यूके, न्यूजीलैंड और अमेरिका में मंदी के आसार सबसे अधिक हैं। जबकि भारत में मंदी की आशंका जीरो है। ये ग्राफिक ब्लूमबर्ग के आंकड़ों पर आधारित है।

वहीं दूसरा ग्राफिक जीडीपी को लेकर है जिसमें भारत सबसे ऊपर पहले स्थान पर दिखाया गया है। ग्राफिक के अनुसार भारत की साल 2023 में जीडीपी 5.9 प्रतिशत रहेगी। वहीं अमेरिकी की जीडीपी 1.6 रहने के आसार हैं। बता दें कि ये ग्राफिक IMF के अनुमान पर आधारित है।

कामथ के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कई भारत के विकास को लेकर आशावादी दिखाई दिए तो कई यूजर्स का मानना था कि भारत के लिए अमेरिका जैसे देशों के स्तर तक पहुंचने के लिए अभी भी समय है। एक यूजर ने लिखा कि लोग कई कारणों से अमेरिका जाते हैं जैसे जीवन की गुणवत्ता, कम प्रदूषण, भारत की तुलना में कम काम का तनाव आदि। अभी अमेरिका में बसने के कई कारण हैं। भारत में अच्छा वेतन मिलने के कई अवसर हैं लेकिन यह एकमात्र कारक नहीं है जो मुझे भारत जाने के लिए प्रेरित करे।

Comments

Latest