अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) इस वर्ष भारत में अपना चौथा कार्यालय खोलने जा रही है। टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) के भारत के चैन्नई, हैदराबाद और बैंगलुरु शहर में पहले से ही कार्यालय मौजूद हैं। अब कंपनी ने नया कार्यालय भारत के बिहार राज्य में खोलने का फैसला लिया है।

यह जानकारी बिहार सरकार में एडिशनल चीफ सैक्रेटरी (इंडस्ट्रीज) संदीप पौंड्रिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है। संदीप ने बताया कि कंपनी का कार्यालय बिहार में शुरू होने से नौकरियां भी आएंगी। कंपनी के फिलहाल भारत में 4,000 कर्मचारी हैं। संदीप ने बताया कि उन्होंने चेन्नई में टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) के सीईओ और भारतीय अमेरिकी महेश कुमार और उनके टीम के साथ नए कार्यालय को लेकर बातचीत भी की और आगे की रणनीति तय की।
TIGER ANALYTICS, an advanced analytics and AI consulting company, based in USA , will open its 4th office in India in Patna, Bihar in October 2023. It has about 4000 employees in India in Chennai, Hyderabad & Bengaluru. Had a good meeting with Mr Mahesh Kumar CEO & his team in… pic.twitter.com/lVRKEFS4Qp
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) September 21, 2023
संदीप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक उन्नत एनालिटिक्स और एआई परामर्श कंपनी टाइगर एनालिटिक्स अक्टूबर 2023 में भारत में अपना चौथा कार्यालय पटना, बिहार में खोलेगी। भारत में चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में इसके लगभग 4000 कर्मचारी हैं। चेन्नई में सीईओ श्री महेश कुमार और उनकी टीम के साथ अच्छी बैठक हुई और आगे की रणनीति तय की गई।
आपको बता दें कि टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) एक डेटा एनालिटिक्स और परामर्श कंपनी है। कंपनी का काम विभिन्न उद्योगों में व्यवसायों को उन्नत एनालिटिक्स और डेटा विज्ञान समाधान मुहैया कराना है।
खास बात ये है कि यह कंपनी अमेरिका में है और इसके सीईओ भारतीय अमेरिकी महेश कुमार हैं जो सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार महेश कुमार टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) की स्थापना से पहले स्मिथ स्कूल ऑफ बिजनेस और रटगर्स बिजनेस स्कूल में फैकल्टी थे। महेश ने MIT से ऑपरेशंस रिसर्च और मार्केटिंग में पीएचडी की हुई है। वह IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं।