एशियन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (AICC) ने 'सप्लायर डाइवर्सिटी शोकेस' बिजनेस ऑपर्च्युनिटी एक्सचेंज के साथ सप्लायर डायवर्सिटी ब्रेकफास्ट ईवेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन कई रोचक चरणों में किया गया, जैसे कि आकर्षक मुख्य वक्ता, ज्ञानवर्धक एमएसपी फोरम, उत्पादक व्यवसाय अवसर, व्यावहारिक फायरसाइड चैट, इंटरैक्टिव ब्रेकआउट इत्यादि। इसके बाद पुरस्कारों का सिलसिला शुरू हुआ।

न्यू जर्सी में आयोजित इस कार्यक्रम में AICC के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने सबसे पहले अपने बोर्ड सदस्यों से परिचय कराया और बताया कि चैंबर में वह किस तरह का अभूतपूर्व परिवर्तन देख रहे हैं। उन्होंने इसका श्रेय चैंबर के कार्यक्रमों को लेकर बढ़ी हुई जागरूकता और उसके कारण बनने वाले कई नए कॉर्पोरेट संबंधों को दिया। कृष्ण ने दोहराया कि AICC बोर्ड देश में एशियाई भारतीय कारोबारी समुदाय की एक प्रभावशाली आवाज बनने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल ने सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में अवसर की शोभा बढ़ाई। जायसवाल ने भारत और अमेरिका के बीच अविश्वसनीय व्यापार क्षमता और इस क्षेत्र में AICC की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की। इस अवसर पर J&J के पूर्व मुख्य खरीद अधिकारी (ग्लोबल) लेन डेकेंडिया ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में खरीद की भविष्य की चुनौतियों पर एक दिलचस्प भाषण दिया।
कार्यक्रम के दौरान सनोफी को सप्लायर डायवर्सिटी ट्रेलब्लेजर अवार्ड और ब्रिस्टल मायर्स स्क्बि को सप्लायर डायवर्सिटी चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। माइनॉरिटी बिजनेस ऑफ द ईयर पुरस्कार इनोवा सॉल्यूशंस (आईटी), चुग (कानून) और एएंडजे कंसल्टिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज (इंजीनियरिंग) को दिया गया।
सनोफी में सप्लायर डायवर्सिटी लीडर राखी अग्रवाल ने फायरसाइड चैट की मेजबानी की जिसमें विशेषज्ञों का एक पैनल शामिल था। AICC उपाध्यक्ष रेखा सारथी ने कार्यक्रम का समापन करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव दिया। AICC के अध्यक्ष राजीव कृष्ण, AICC की उपाध्यक्ष रेखा सारथी और AICC में आपूर्ति विविधता निदेशक कोमल डांगी ने कार्यक्रम में सह-अध्यक्ष की भूमिका निभाई। IIT WHEELS फाउंडेशन, Akshaya Patra और TiE New Jersey इस आयोजन के रणनीतिक भागीदार रहे।
#AsianIndianChamberOfCommerceAICC #RajeevKrishna # IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad