Skip to content

'छप्परफाड़' रिटर्न का झांसा देकर लूट रहे चाइनीज घोटालेबाज, ऐसे करते हैं जेब खाली

महिला ने शुरुआत में 1000 रुपये का निवेश किया। एक सप्ताह में उन्हें 1200 रुपये मिल गए। फिर उन्होंने 3000 रुपये लगाए। उनसे कहा गया कि पैसा वापस पाने के लिए उन्हें रोज निवेश करते रहना होगा। महिला पैसे जमा करती रही लेकिन धीरे-धीरे रिटर्न आना बंद हो गया। तब तक महिला 2.3 लाख रुपये लगा चुकी थी।

Photo by Lindsey LaMont / Unsplash

हैदराबाद की एक महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला। इसमें निवेश करने पर अविश्वसनीय रिटर्न देने की बात कही गई थी। इसके लिए केवल एक मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना था। महिला ने ऐप डाउनलोड कर पैसे लगाने शुरू किए। शुरू में रिटर्न मिला लेकिन जब उन्होंने मोटी रकम लगाई तो ऐप की असलियत सामने आ गई। वह चीन से जुड़ा ऐप था जो इस महिला की तरह ही हजारों अन्य लोगों के पैसे लेकर बंद हो गया। अनुमान जताया जा रहा है यह घोटाला लगभग 900 करोड़ रुपये का है।

जिस ऐप के जरिए वह निवेश कर रही थीं, उसका नाम लोक्शम था। Photo by Christian Wiediger / Unsplash

महिला ने शुरुआत में 1000 रुपये का निवेश किया। एक सप्ताह में उन्हें 1200 रुपये मिल गए। फिर उन्होंने 3000 रुपये लगाए। उनसे कहा गया कि पैसा वापस पाने के लिए उन्हें रोज निवेश करते रहना होगा। महिला पैसे जमा करती रही लेकिन धीरे-धीरे रिटर्न आना बंद हो गया। जो शख्स खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर भारतीय नंबर से महिला को फोन करता था। उसने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया और व्हाट्सऐप ग्रुप भी डिलीट हो गया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest