अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक पर अचानक आए संकट से भारत के तमाम स्टार्टअप भी हिल गए हैं। इनकी समस्याओं को लेकर भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 450 से अधिक स्टार्टअप प्रमुखों, वेंचर कैपिटलिस्ट्स और इंडस्ट्री लीडर्स से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और आश्वासन दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार इस संकट से निपटने में उनकी मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

दुनिया के तीसरा सबसे बड़े स्टार्टअप हब भारत के केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली मजबूत है। उन्होंने सुझाव दिया कि स्टार्टअप्स को अपने संगठनात्मक ढांचे के तहत भारतीय बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने की संभावनाओं पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स के लिए स्वाभाविक है कि वे SVB जैसे बैंको का उपयोग करें लेकिन हमें अपने व्यवसाय मॉडल को बदले बिना भारतीय बैंकिंग प्रणाली का उपयोग करने का तरीका निकालना चाहिए।
इस वर्चुअल मीटिंग में Zoth.Io, Hatica.Io, ब्लूम VC और मिराए एसेट जैसे वित्तीय सेवा प्रदाता स्टार्टअप्स भी शामिल हुए। बातचीत का मकसद SVB में वित्तीय हिस्सेदारी रखने वाले स्टार्टअप्स को सरकार की ओर से सहायता की पेशकश करना था।

केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने मीटिंग के दौरान सभी के सुझाव लिए और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एसवीबी बैंक के पतन से उठे तूफान से निपटने के हरसंभव उपाय करेगी। चंद्रशेखर ने कहा कि हम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सुझावों की सूची साझा करेंगे और पता लगाएंगे कि आपकी चिंताओं को कैसे दूर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम यह भी पता लगाएंगे कि अमेरिकी बैंक में मौजूद आपकी रकम को भारतीय बैंकों, IFSC केंद्रित विदेशी बैंकों या किसी अन्य भारतीय बैंक में स्थानांतरित करने की सुविधा कितनी आसानी से दे सकते हैं। चंद्रशेखर ने स्टार्टअप्स से कहा कि वे किसी भी समस्या या मुद्दे पर चर्चा के लिए MeiTY स्टार्टअप हब के सीईओ से संपर्क कर सकते हैं। सरकार मदद करने की पूरी कोशिश करेगी।