Skip to content

मजबूत होते रिश्ते: भारत में जल्द कार फैक्ट्री लगाएगी मस्क की टेस्ला

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के बाद से आगामी बैठक टेस्ला और भारत सरकार के बीच उच्चतम स्तर पर होगी। भारत पहले से ही चाहता है कि स्थानीय मांग की पूर्ति के लिए टेस्ला भारत में ही गाड़ियों का निर्माण करे।

Photo : Twitter @Narendarmodi

एलन मस्क के नेतृत्व वाली मोटर कंपनी टेस्ला भारत में अपनी बिल्कुल नई 24,000 डॉलर वाली कार बनाने के लिए एक फैक्ट्री शुरू करने की योजना बना रही है। टेस्ला के प्रतिनिधि कथित तौर पर इस महीने आगे की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से जाकर मिलेंगे। बता दें कि यह कार अपनी मौजूदा कीमत से 25 प्रतिशत सस्ती होगी।

Demo Photo by Bram Van Oost / Unsplash

मालूम हो कि टेस्ला ने भारत में एक नई फैक्ट्री शुरू करने पर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी ताकि कंपनी भारत के स्थानीय बाजार और निर्यात के लिए कम लागत वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कर सके। जून में एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और कहा था कि उनका इरादा भारत में बड़ा निवेश करने का है।

टेस्ला के अधिकारियों ने कथित तौर पर मई में भारत का दौरा किया था और भारत में कार व बैटरी के लिए विनिर्माण आधार स्थापित करने पर अधिकारियों के साथ बातचीत की थी। इस महीने की शुरुआत में भारत के एक स्थानीय समाचारपत्र की एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि कंपनी लगभग पांच लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने की वार्षिक क्षमता वाली फैक्ट्री स्थापित करने के लिए भारत सरकार के साथ एक निवेश प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है।

टेस्ला कथित तौर पर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों में कारों को भेजने के लिए भारत को निर्यात आधार के रूप में उपयोग करने पर भी विचार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के बाद से आगामी बैठक टेस्ला और भारत सरकार के बीच उच्चतम स्तर पर होगी।

दरअसल भारत पहले से ही चाहता है कि स्थानीय मांग की पूर्ति के लिए टेस्ला भारत में ही गाड़ियों का निर्माण करे। लेकिन कंपनी ने भारत में अपना प्रवेश उच्च आयात करों के कारण रोका हुआ था। भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत आयात कर लगाती है और अब तक की चर्चाओं की बात करें तो अभी तक इसमें किसी भी तरह के बदलाव के संकेत नहीं मिले हैं।

Comments

Latest