Skip to content

निवेशकों के लिए अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे पसंदीदा देशः रिपोर्ट

सॉवरेन निवेशकों के लिए अमेरिका पहली पसंद रहा है। हालांकि कई निवेशक अमेरिका पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस कर रहे हैं। उभरते दूसरे बाजारों के लिए ये फायदे की बात है। भारत को इसका बड़ा फायदा हो सकता है।

Photo by Joshua Mayo / Unsplash

दुनिया भर के निवेशकों के लिए अपनी रकम लगाने के मामले में भारत अब दूसरा सबसे पसंदीदा देश बन गया है। एसेट मैनेजर इन्वेस्को की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में सॉवरेन वेल्थ फंड और पब्लिक के पेंशन फंड के निवेश के मामले में भारत से आगे बस अमेरिका ही रहा। आने वाले समय में भारत के प्रति भरोसा और भी बढ़ सकता है।

सॉवरेन इनवेस्टर लगभग 33 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स मैनेज करते हैं। Photo by Austin Distel / Unsplash

सॉवरेन इनवेस्टर लगभग 33 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स मैनेज करते हैं। स्टडी में बताया गया है कि पिछले कुछ समय में इन्होंने प्राइवेट मार्केट्स में काफी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि इससे निश्चित आय की उम्मीद थोड़ी कम ही रही है। लेकिन इनवेस्को के रोड रिंग्रो कहते हैं कि 10 साल के आंकड़े देखें तो सॉवरेन निवेशकों ने वहीं पैसा लगाया है जहां वैश्विक आर्थिक संकट के बाद बाजारों में काफी तेजी दिखाई दी है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest