सोशल मीडिया इस समय भारत में फ्रेशर्स के वेतन को लेकर चर्चाओं से भरा हुआ है। जहां बड़े शहरों में कुछ यूजर्स 20,000 रुपये प्रति माह के न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे हैं। वहीं कई लोग वर्षों के अनुभव के बाद भी अपनी कम आय पर जीने को मजबूर हैं। ऐसे में इंटर्न को मिलने वाली सैलरी की बात करना ही बेकार है। माना जाता है कि उन्हें या तो मामूली वेतन मिल रहा है या बिल्कुल भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। लेकिन आपको बताया जाए कि कुछ इंटर्न को हर महीने लगभग सात लाख रुपये मिल रहे हैं तो आप सहज रूप से भरोसा नहीं कर पाएंगे।
Whether you are a fresher or an intern, you will get a salary of Rs 7 lakh per month in these tech companies. https://t.co/wCUBCNGfWJ
— YET NEWS (@YETNEWS1) April 28, 2023
इंटर्न को इतना वेतन देने की सूची में अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा सहित बड़ी तकनीकी कंपनियां हैं। ऐसा तब है जब ये दिग्गज कंपनियां वर्तमान में आर्थिक मंदी के बीच लागत में कटौती के उपायों के तौर पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं।
Dream Job: These US tech Companies Offering Interns a Salary of up to Rs 7 lakh Per Month!#dreamjob #internship #internship2023 #highpayingjobs #highsalary #highsalaryjobs #highstipendhttps://t.co/7rBrTCWzTD
— My ResultPlus (@AmarujalaResult) April 27, 2023
वेबसाइट ग्लासडोर ने हाल ही में एक सूची साझा की है। इस सूची के अनुसार वैश्विक डिजिटल भुगतान कंपनी स्ट्राइप ने इस साल सबसे अधिक इंटर्नशिप की पेशकश की है। स्ट्राइप में इंटर्न कथित तौर पर 40 घंटे के कार्य सप्ताह के आधार पर 7.40 लाख रुपये का औसत मासिक वेतन कमा रहे हैं। इसका मतलब है कि स्ट्राइप अपने इंटर्न को हर साल लगभग 81,77000 रुपये का भुगतान करता है। वीडियो गेम डेवलपर रोबलॉक्स कॉर्पोरेशन भी प्रति माह लगभग 7.37 लाख रुपये महीना से अधिक के औसत वेतन के साथ बहुत पीछे नहीं है।
Is it possible to earn 7 lakh rupees per month salary while staying in India? Watch this video to find out. pic.twitter.com/qhrNJzvP8W
— Kunal Kushwaha (@kunalstwt) October 18, 2022
इंटर्न के लिए ज्यादा भुगतान करने वाली कंपनियों की लिस्ट में मेटा, स्नैप, टिकटॉक, स्ट्राइप, कॉइनबेस, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी टेक कंपनियां बनी हुई हैं। ग्लासडोर के मुताबिक हालांकि हम गारंटी नहीं दे सकते कि ये सभी कंपनियां अभी भी इंटर्न को काम पर रख रही हैं। लेकिन इतना तय है कि वे इंटर्न को बेहतर भुगतान करने के लिए जाने जाते हैं।
2023 में टॉप पेड इंटर्नशिप देने वाली कंपनियां
स्ट्राइप : 7.4 लाख रुपये महीना
रोबॉक्स : 7.4 लाख रुपये महीना
एनवीडिया : 6.7 लाख रुपये महीना
कॉइनबेस : 6.7 लाख रुपये महीना
मेटा : 6.6 लाख रुपये महीना
कैपिटल वन : 6.6 लाख रुपये महीना
क्रेडिट सुइस : 6.5 लाख रुपये महीना
बैन एंड कंपनी : 6.4 लाख रुपये महीना
अमेजान : 6.4 लाख रुपये महीना
ईवाई-पार्थेनॉन : 6.2 लाख रुपये महीना