सिंगापुर में काम करने वाली भारतीय मूल की फर्म ग्लोबल स्कूल्स फाउंडेशन (GSF) ने ऐलान किया है कि वह भारत के स्कूली शिक्षा क्षेत्र में 55 करोड़ डॉलर (45 अरब 52 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश करेगी। यह निवेश साल 2026 तक होगा। जीएसएफ की भारत के बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और नोएडा शहरों में पहले से मौजूदगी है।
जीएसएफ ने गौर किया कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद अलग-अलग शहरों में रहने वाले लोगों और विदेश जाने वाले लोगों में एडमिशन की मांग में भारी इजाफा हुआ है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और सह संस्थापक अतुल तेमुरनिकर ने कहा कि इस तरह के छात्रों को एडमिशन की गारंटी उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाने जरूरी हैं।