Skip to content

मेटा पर विज्ञापन देने वाले भारतीयों में सबसे आगे सद्गुरु, जानिए कितने खर्च किए

कंपनी का डाटा बताता है कि सद्गुरु और उनका संगठन मेटा पर विज्ञापन देने के मामले में सबसे आगे हैं। दूसरे स्थान पर माइक्रोब्लॉगिंग एप 'कू' (Koo) और तीसरे पर ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सलेक्ट (Voot Select) है।

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा भले ही पहली बार अपनी तिमाही आय में कमी की बात कह रही है लेकिन भारतीय विज्ञापन दाता अभी भी ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन में खर्च करने के लिए बहुत उत्सुक प्रतीत हो रहे हैं।

Free to use license. Please attribute source back to "https://dlxmedia.hu/". Facebook app on a smartphone. Holding an Apple 13 pro max in hand. Social apps: Linkedin, Facebook, Instagram, Slack, Tiktok.
सद्गुरु ने पिछले 90 दिनों में (27 अप्रैल से 25 जुलाई 2022 तक) मेटा पर विज्ञापनों के लिए 99 लाख 24 हजार 933 रुपये खर्च किए। Photo by dlxmedia.hu / Unsplash

हैदराबाद की पायराइट टेक्नोलॉजी नामक एक डिजिटल एजेंसी की ओर से एकत्र किए गए डाटा के अनुसार भारतीय विज्ञापन दाता मेटा के 'फेसबुक' और 'इंस्टाग्राम' जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी मात्रा में पैसा खर्च कर रहे हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest