रूसी कंपनी बनाएगी भारत में 200 वंदे भारत ट्रेन? दिया सबसे सस्ता ऑफर
रूस की कंपनी ट्रांसमैश होल्डिंग (टीएमएच) ने भारत को 120 करोड़ रुपये में ट्रेनसेट बनाकर देने का ऑफर दिया है। भारत सरकार ने 200 वंदे भारत ट्रेन बनवाने का टेंडर निकाला है। अभी भारत में चेन्नई स्थित आईसीएफ कंपनी की बनाई वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं।