डॉलर को दुनिया में सर्वमान्य करंसी माना जाता है। ज्यादातर देशों में कारोबार के लिए डॉलर का इस्तेमाल होता है। लेकिन अब भारत ने इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा दिए हैं, जिससे रुपया भी डॉलर की लाइन में आ खड़ा हुआ है।
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि अब आयात और निर्यात का भुगतान रुपये में भी किया जा सकेगा। इसका मतलब ये कि अगर रूस या ईरान जैसा कोई देश भारत से आयात-निर्यात करता है तो उसे डॉलर की मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।