Skip to content

डॉलर की 'दादागीरी' अब नहीं, विदेशों में भी चलेगा रुपया, भारत ने बनाया नया सिस्टम

रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण की तरफ पहल करते हुए आरबीआई ने कहा है कि उसने ऐसा सिस्टम शुरू किया है, जिससे इंटरनेशनल ट्रेड सेटलमेंट रुपये में किया जा सकेगा। आरबीआई के इस कदम से पड़ोसी देशों और ऐसे देशों को फायदा होगा, जो रुपये में सेटलमेंट करना चाहते हैं।

Photo by Raghavendra V. Konkathi / Unsplash

डॉलर को दुनिया में सर्वमान्य करंसी माना जाता है। ज्यादातर देशों में कारोबार के लिए डॉलर का इस्तेमाल होता है। लेकिन अब भारत ने इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा दिए हैं, जिससे रुपया भी डॉलर की लाइन में आ खड़ा हुआ है।

रूस पर पाबंदियों की वजह से भारत के साथ उसका व्यापार लगभग थम गया है। Photo by rupixen.com / Unsplash

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा है कि अब आयात और निर्यात का भुगतान रुपये में भी किया जा सकेगा। इसका मतलब ये कि अगर रूस या ईरान जैसा कोई देश भारत से आयात-निर्यात करता है तो उसे डॉलर की मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest