Skip to content

ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के सामने नई विकट समस्या, 'पगार चोरी' कर रहीं कंपनियां

न्यू साउथ वेल्स (NSW) राज्य की सर्वोच्च कर्मचारी यूनियन ने एक सर्वे के बाद दावा किया है कि प्रवासियों को तयशुदा न्यूनतम मजदूरी से भी कम पगार दी जा रही है। यूनियन ने इस संबंध में सरकार से प्रवासियों के हितों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान मजबूत करने की मांग की है।

Photo by Alicia Christin Gerald / Unsplash

ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों को नई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनकी पगार चोरी हो रही है! चौंकिए मत। न्यू साउथ वेल्स (NSW) राज्य की सर्वोच्च कर्मचारी यूनियन ने एक सर्वे के बाद दावा किया है कि प्रवासियों को तयशुदा न्यूनतम मजदूरी से भी कम पगार दी जा रही है। यूनियन ने इस संबंध में सरकार से प्रवासियों के हितों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान मजबूत करने की मांग की है।

Sign here
अध्ययन में एक हजार से ज्यादा प्रवासी कामगारों ने अपने बुरे अनुभवों को साझा किया। Photo by Scott Graham / Unsplash

यूनियन एनएसडब्लू ने नौकरी के लिए विदेशी भाषाओं में जारी किए गए 7 हजार से ज्यादा विज्ञापनों का अध्ययन किया। ये विज्ञापन 10 तरह के उद्योगों में प्रवासियों की भर्ती के लिए निकाले गए थे। अध्ययन से पता चला कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत नौकरियों में सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन से भी कम दर पर वेतन की पेशकश की गई थी। एक हजार से ज्यादा प्रवासी कामगारों ने अपने बुरे अनुभवों को साझा किया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest