ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों को नई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनकी पगार चोरी हो रही है! चौंकिए मत। न्यू साउथ वेल्स (NSW) राज्य की सर्वोच्च कर्मचारी यूनियन ने एक सर्वे के बाद दावा किया है कि प्रवासियों को तयशुदा न्यूनतम मजदूरी से भी कम पगार दी जा रही है। यूनियन ने इस संबंध में सरकार से प्रवासियों के हितों की सुरक्षा संबंधी प्रावधान मजबूत करने की मांग की है।
यूनियन एनएसडब्लू ने नौकरी के लिए विदेशी भाषाओं में जारी किए गए 7 हजार से ज्यादा विज्ञापनों का अध्ययन किया। ये विज्ञापन 10 तरह के उद्योगों में प्रवासियों की भर्ती के लिए निकाले गए थे। अध्ययन से पता चला कि इनमें से लगभग 60 प्रतिशत नौकरियों में सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन से भी कम दर पर वेतन की पेशकश की गई थी। एक हजार से ज्यादा प्रवासी कामगारों ने अपने बुरे अनुभवों को साझा किया।