Skip to content

रजनीकांत की 'जेलर' ने रिलीज होने से पहले ही अमेरिका में मचाई धूम

अमेरिका में फिल्म के वितरकों ने बाकायदा ट्वीट कर इसके प्री-सेल्स आंकड़ों का खुलासा किया है। इसी ट्वीट से पता चलता है कि जितने शो पहले अमेरिका में हो रहे थे अब उनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

जेलर अमेरिका में 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। Image: social media

दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने रिलीज होने से पहले ही अमेरिका में धूम मचा दी है। फिल्म रिलीज होने में अभी चार दिन बाकी हैं और इसके प्री-सेल्स का आंकड़ा 5 लाख डॉलर पार कर चुका है।

रजनीकांत की जेलर अमेरिका में 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अमेरिका के सभी सिनेमाघरों में जेलर की टिकटें सोमवार से मिलना शुरू हो जाएंगी लेकिन प्री-सेल्स के आंकड़े पहले ही धमाल मचा चुके हैं।

जेलर की प्री-सेल्स ने 'पोन्नियिन सेलवन 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। Image : social media

दरअसल फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग दुनियाभर में पहले ही शुरू हो चुकी है। प्रीमियर के तौर पर फिल्म का पहला शो अमेरिका में 10 अगस्त को होने जा रहा है। शो सुबह 4 बजे (IST) से है। अमेरिका में फिल्म के वितरकों ने बाकायदा ट्वीट कर इसके प्री-सेल्स आंकड़ों का खुलासा किया है। इसी ट्वीट से पता चलता है कि जितने शो पहले अमेरिका में हो रहे थे अब उनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

जानकार बताते हैं कि जिस तरह से जेलर की प्री-सेल्स कलेक्शन हुई है उसने 'पोन्नियिन सेलवन 2' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अमेरिका में प्री सेल्स का रिकॉर्ड तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 के नाम था मगर अब जेलर उससे आगे निकल गई है। फिल्मी पंडितों को अनुमान है कि इसका प्री-सेल्स आंकड़ा 10 लाख डॉलर तक जा सकता है। और अगर अनुमान सही साबित करते हुए प्री-सेल्ल की कमाई 10 लाख डॉलर पार कर जाती है तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा।

नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित 'जेलर' में रजनीकांत के साथ मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार, सुनील, राम्या कृष्णन, तमन्ना, वसंत रवि, योगी बाबू और रेडिन किंग्सले भी हैं। अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है जबकि दृश्यांकन विजय कार्तिक कन्नन का है।

Comments

Latest