Skip to content

भारतीय-अमेरिकी कारोबारी बालाजी की पीएम मोदी ने इसलिए की सराहना

भारतीय-अमेरिकी निवेशक बालाजी एस श्रीनिवासन के सोशल मीडिया पोस्ट को पीएम मोदी ने शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे अच्छा लगा कि आप आशावादी हैं। भारत आपको निराश नहीं करेगा। इससे पहले बालाजी ने एक्स पर लिखा था कि व भारत में विकास की अनंत संभावनाएं हैं।

पीएम मोदी ने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और निवेशक बालाजी एस श्रीनिवासन की तारीफ की। फोटो : @BJPLive

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश माहौल को लेकर आशवादी होने के लिए भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और निवेशक बालाजी एस श्रीनिवासन की सराहना की। इससे पहले श्रीनिवासन ने कहा था कि भारत में ग्रोथ करने की काफी संभावनाएं हैं।

बालाजी की पोस्ट को शेयर करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे अच्छा लगा कि आप आशावादी हैं। जब इनोवेशन की बात आती है तो भारत के लोग ट्रेंड को सेट करने वालेऔर अग्रणी रहे हैं। हम अपने देश में निवेश करने के लिए सबका स्वागत करते हैं। भारत आपको निराश नहीं करेगा। इससे पहले बालाजी ने एक्स पर लिखा था कि वह भारत और भारतीयों में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि भारत में विकास की अनंत संभावनाएं हैं।

सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट में बालाजी का कहना है कि यदि आप एक स्टार्टअप को बढ़ते हुए देखते हैं, तो क्या इसका मतलब यह है कि इसमें कोई खामी नहीं है? यह दुनिया में सबसे अच्छा है? क्या आप इसे तुरंत सब कुछ के लिए उपयोग करने जा रहे हैं? नहीं, बिल्कुल नहीं। आप एक स्टार्टअप शुरू करते हैं। इसमें पैसा लगाते हैं इसके बारे में अपने दोस्तों से बात करते हैं। और इस तरह मैं भारत के बारे में सोचता हूं - एक प्राचीन सभ्यता जो एक साथ एक स्टार्टअप देश की तरह है।

दरअसल, बालाजी ने यह पोस्ट एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देने के लिए लिखी थी, जिसने उन्हें देश का सबसे बड़ा चीयरलीडर कहा था, जो भारत में नहीं रहता। यूजर को जवाब देते हुए बालाजी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी ताकतों में से एक प्रवासी होना भी है। भारतीय लोग कहीं भी जा सकते हैं और कुछ भी करने में सक्षम हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिमी लोग ज्यादातर कहीं और जाने में इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि वे अभी भी सोचते हैं कि उननका समाज ही एकमात्र ऐसा स्थान है जो दुनिया में सबसे अच्छा है।

Comments

Latest