भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान नैस्डेक में यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) की ओर से आयोजित एक गोलमेज व्यापार वार्ता में गोयल ने कहा कि अमेरिकी निवेशकों और कंपनियों के लिए भारत में और भारत के साथ मिलकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अपार अवसर हैं।
गोयल ने कहा कि यह अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत के साथ अपने जुड़ाव को बढ़ाने का 'सही समय' है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत और अमेरिका के संबंध अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं। इसके साथ ही हम क्वाड और I2-U2, IPEF जैसे मंचों पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। USIBC द्वारा जारी एक बयान में भारत के वाणिज्य मंत्री गोयल ने कहा कि 'अच्छे समय' की तलाश कर रही अमेरिकी कंपनियों के लिए यह सही समय है। वे भारत की ओर देखें और अपने जुड़ाव को बढ़ाएं।