एशिया महाद्वीप में स्थित दक्षिण कोरिया एक छोटा देश होने के बाद भी अक्सर सुर्खियों में रहता है। चाहे अपने उत्तर में स्थित पड़ोसी देश के साथ का इतिहास हो, के-पॉप सुपरस्टार्स की लोकप्रियता हो, मसालेदार व लजीज भोजन हो या फिर इसकी 97 प्रतिशत की इंटरनेट प्रवेश दर हो, किसी न किसी कारण से दक्षिण कोरिया हमेशा चर्चा में बना रहता है।
आधिकारिक रूप से इस देश को 'रिपब्लिक ऑफ कोरिया' के नाम से जाना जाता है। यह सैमसंग, ह्यूंदै और किया जैसे कई वैश्विक कॉरपोरेट कंपनियों की जन्मस्थली भी है। दक्षिण कोरिया को अपनी शिक्षित आबादी और प्रोफेशनल वर्क कल्चर के लिए भी खूब वाहवाही मिलती रही है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया की साक्षरता दर 98 प्रतिशत है। हाल ही में दक्षिण कोरिया को अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक उभरते हुए डेस्टिनेशन के तौर पर ग्लोबल लाइमलाइट में दिखाया गया है।