मंदी की आहट के बीच दुनिया भर में नौकरियों पर गाज गिर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के महीने तक ही अमेरिका में टेक्नॉलोजी कंपनियों में काम करने वाले करीब 32 हजार कर्मचारियों की छुट्टी की जा चुकी है।
इनमें माइक्रोसॉफ्ट और मेटा (पहले फेसबुक) जैसी नामी कंपनियां भी शामिल हैं। टेक कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के बीच इनके दुर्दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं। भारत भी इसकी मार से बच नहीं पाया है और वहां भी हजारों कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है।