Skip to content

एनएसएफ निदेशक पंचनाथन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

सीनेट द्वारा बहुमत से पुष्टि के बाद 2020 में वह एनएसएफ के 15वें निदेशक बने थे। उनके नेतृत्व में एनएसएफ द्वारा प्रौद्योगिकी, नवाचार और साझेदारी निदेशालय का गठन किया गया था, जो लगभग 30 वर्षों में संगठन के पहले नए निदेशालय के निर्माण का प्रतीक था।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड स्वीकार करते सेथुरमन पंचनाथन। फोटो @NSFDrPanch

ग्रेटर ऑस्टिन एशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (GAACC) ने हाल ही में टेक्सास के ऑस्टिन में 2023 ओवेशन गाला के दौरान यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक सेथुरमन पंचनाथन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

यह पुरस्कार एशियाई नेताओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों और स्थानीय समुदायों व समाज में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किया जाता है।

पंचनाथन ने कहा कि एशियाई अमेरिकी प्रशांत द्वीप समूह समुदाय के सहयोगी ग्रेटर ऑस्टिन एशियन चैंबर ऑफ कॉमर्स से यह पुरस्कार प्राप्त करके मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि एनएसएफ और देश में ये समुदाय हमारे कार्यबल का एक प्रमुख हिस्सा है। इसका अद्वितीय दृष्टिकोण और संस्कृतियों की व्यापकता एनएसएफ को अमेरिका और अन्य देशों में वैज्ञानिक खोज एवं तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने में मदद करती है।

पंचनाथन ने अपने प्रारंभिक वर्ष भारत के चेन्नई में बिताए थे। उनका विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं शिक्षा के क्षेत्र में तीस वर्षों से अधिक का सफल करियर है।

सीनेट द्वारा बहुमत से पुष्टि के बाद 2020 में वह एनएसएफ के 15वें निदेशक बने थे। उनके नेतृत्व में एनएसएफ द्वारा प्रौद्योगिकी, नवाचार और साझेदारी निदेशालय का गठन किया गया था, जो लगभग 30 वर्षों में संगठन के पहले नए निदेशालय के निर्माण का प्रतीक था।

निदेशक के रूप में पंचनाथन कई महत्वपूर्ण अंतर-एजेंसी परिषदों व समितियों में प्रमुख पदों पर रहे हैं। उन्होंने नवाचार व उद्यमिता पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की सह-अध्यक्षता की है। लिंग नीति परिषद और व्हाइट हाउस चिप्स कार्यान्वयन संचालन परिषद में सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वह समावेशी नवाचार परिषद के सह-अध्यक्ष भी हैं। इंटरएजेंसी आर्कटिक अनुसंधान नीति समिति के अध्यक्ष भी हैं।

पंचनाथन भारतीय मूल के पहले अमेरिकी रहे जिन्हें राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय विज्ञान बोर्ड में नियुक्त किया था। उन्होंने एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी नॉलेज एंटरप्राइज के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

Comments

Latest