डिजिटल इंडिया के सबसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप पेटीएम को भी भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के रूप में काम करने को लिए आरबीआई की ओर से अंतिम मंजूरी मिल गई है। ऐसे में विदेशों में बसे भारतीय भी जल्द पेटीएम की मदद से भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) का उपयोग कर सकेंगे।
पेटीएम की मदद से एनआरआई अपने परिवार के सदस्यों की ओर से घर के बिल का भुगतान करने से लेकर एजुकेशन फीस तक जमा कर पाएंगे। भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से बिजली, फोन, डीटीएच, पानी, गैस, बीमा, लोन, फास्टैग रिचार्ज, एजुकेशन फीस, क्रेडिट कार्ड बिल और एमसीडी टैक्स जैसे जरूरी बिल भुगतान किए जा सकते हैं।