Skip to content

कोरोना महामारी के बाद बड़े घरों में ज्यादा निवेश कर रहे हैं NRI, वजह जान लीजिए

कोरोना काल में जिस तरह लोगों को छोटे-छोटे कमरों तक सीमित होना पड़ा, वर्क फ्रॉम होम करना पड़ा, उसके बाद से कई चीजों को लेकर एनआरआई का नजरिया बदल गया है। कोरोना काल से पहले जो बड़ी हाउसिंग यूनिटें नहीं बिक रही थीं, अब उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है।

Photo by Douglas Sheppard / Unsplash

कोरोना काल के बाद विदेश में बसे भारतीयों की घर खरीदने की आदत में भी बदलाव आ रहा है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अमेरिका, यूके और सिंगापुर में रहने वाले एनआरआई अब अपने होमटाउन में ज्यादा बड़े घरों में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा वह अब अपने रिश्तेदारों के साथ रहना पसंद कर रहे हैं। उनके लिए घर भी खरीद रहे हैं।

 the concept of finance concept , man holding house in hand .
बंगले और विला के दाम पिछले साल के मुकाबले 18 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। वहीं अपार्टमेंट में निवेश ने कम से कम 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। Photo by Towfiqu barbhuiya / Unsplash

19-20 नवंबर तक आयोजित सिंगापुर प्रॉपर्टी शो में हिस्सा लेने वाले रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कोरोना काल में जिस तरह लोगों को छोटे-छोटे कमरों तक सीमित होना पड़ा, वर्क फ्रॉम होम करना पड़ा, उसके बाद से कई चीजों को लेकर एनआरआई का नजरिया बदल गया है। बेंगलोर की टोटल एनवायरनमेंट में इंटरनैशनल सेल्स की प्रमुख ईशा कोटवाल कहती हैं कि अगर रहन-सहन और लाइफस्टाइल के नजरिए से देखें तो रेजिडेंशियल मार्केट में बहुत बड़ा बदलाव आया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest