Skip to content

काम की बात: भारतीय बैंकों में विदेशी मुद्रा जमा कर NRI ऐसे कर सकते हैं कमाई

कई भारतीय बैंक जैसे एसबीआई, आरबीएल और फेडरल बैंक आदि कई विदेशी मुद्राओं में कर मुक्त एफडी खाते खोलने का ऑफर देते हैं। इनमें ब्याज की दरें भी काफी ऊंची हैं। ऐसे खाते खोलने के लिए भारत आना भी जरूरी नहीं है।

Photo by Andre Taissin / Unsplash

अनिवासी भारतीयों को वर्तमान में भारत में भी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरें मिल सकती हैं। भारतीय बैंक जैसे कि एसबीआई, आरबीएल और फेडरल बैंक आदि कई प्रमुख विदेशी मुद्राओं में कर मुक्त एफडी खाते खोलने का आकर्षक ऑफर देते हैं। इनमें अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पौंड (जीबीपी), कैनेडियन डॉलर (सीएडी), ऑस्ट्रेलियन डॉलर (एयूडी) और जापानी येन (जेपीवाई) शामिल हैं।

फेडरल बैंक 10 विदेशी मुद्राओं में एफसीएनआर जमा योजनाओं की पेशकश करता है। Photo by rupixen.com / Unsplash

एनआरआई हालांकि भारत के आयकर अधिनियम 1961 के रेजिडेंसी क्लॉज को पूरा नहीं करते, फिर भी वे अपने देश में उनके लिए उपलब्ध ऐसी एफडी में दिलचस्पी ले सकते हैं। एसबीआई अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पौंड,  कैनेडियन डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर और जापानी येन में एफडी के लिए विदेशी मुद्रा अनिवासी खाते (एफसीएनआर) खोलने का अवसर देता है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest