अनिवासी भारतीयों को वर्तमान में भारत में भी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी सावधि जमा (एफडी) ब्याज दरें मिल सकती हैं। भारतीय बैंक जैसे कि एसबीआई, आरबीएल और फेडरल बैंक आदि कई प्रमुख विदेशी मुद्राओं में कर मुक्त एफडी खाते खोलने का आकर्षक ऑफर देते हैं। इनमें अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पौंड (जीबीपी), कैनेडियन डॉलर (सीएडी), ऑस्ट्रेलियन डॉलर (एयूडी) और जापानी येन (जेपीवाई) शामिल हैं।
एनआरआई हालांकि भारत के आयकर अधिनियम 1961 के रेजिडेंसी क्लॉज को पूरा नहीं करते, फिर भी वे अपने देश में उनके लिए उपलब्ध ऐसी एफडी में दिलचस्पी ले सकते हैं। एसबीआई अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पौंड, कैनेडियन डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर और जापानी येन में एफडी के लिए विदेशी मुद्रा अनिवासी खाते (एफसीएनआर) खोलने का अवसर देता है।