दुबई को अपना दूसरा घर बनाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ रही है। दूसरे खाड़ी देशों में लग्जरी घर खरीदने वालों में भी खासा इजाफा हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा हाल ही में अपने गोल्डन वीजा के नियमों में बदलाव के बाद इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। इसे देखते हुए दुबई के डेवलपर्स ने भारत में प्रॉपर्टी एक्सपो लगाना शुरू कर दिया है।
गोल्डन वीजा के नियमों में हाल ही बदलाव करके न्यूनतम निवेश की सीमा घटा दी गई है। पहले जहां 50 लाख दिरहम का निवेश करना होता था, अब 20 लाख दिरहम (करीब 4.2 करोड़ रुपये) निवेश पर ही गोल्डन वीजा मिल जाता है। वीजा की अवधि भी 5 से बढ़ाकर 10 साल कर दी गई है।