अमेरिका के परिवहन विभाग (DOT) ने उड़ानें रद्द करने वाली विमान कंपनियों पर चाबुक चलाया है। विभाग ने छह एयरलाइंस से यात्रियों को लगभग 60 करोड़ डॉलर (करीब 4853 करोड़ रुपये) का भुगतान करने को कहा है। इसमें फ्लाइट रद्द होने या बदलने पर टिकट का रिफंड और जुर्माने की रकम शामिल है। एयर इंडिया एयरलाइंस को भी 12.15 करोड़ डॉलर (984 करोड़ रुपये) का रिफंड और 14 लाख डॉलर (11 करोड़ 33 लाख रुपये) का जुर्माना देने के लिए कहा गया है।
कोरोना महामारी की शुरुआत से ही विभाग को विमान कंपनियों द्वारा उड़ानें रद्द करने और टिकट आदि का पैसा वापस न करने की शिकायतें मिल रही थीं। परिवहन विभाग का नियम है कि उड़ान रद्द होने पर यात्री को समय से रिफंड की रकम लौटाई जानी चाहिए। ऐसा न होने पर एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।