Skip to content

ऐतिहासिक फैसला: यात्रियों को 4850 करोड़ रुपये लौटाएंगी विमान कंपनियां, जानें क्यों

अमेरिका के परिवहन विभाग (DOT) को कोरोना महामारी की शुरुआत से ही उड़ानें रद्द करने और टिकट आदि का पैसा वापस न करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को देखते विभाग 60 करोड़ डॉलर का रिफंड दिलाने के अलावा छह एयरलाइंस पर 72.50 लाख डॉलर की सिविल पेनाल्टी लगाने पर भी विचार कर रहा है।

Photo by Daniel Eledut / Unsplash

अमेरिका के परिवहन विभाग (DOT) ने उड़ानें रद्द करने वाली विमान कंपनियों पर चाबुक चलाया है। विभाग ने छह एयरलाइंस से यात्रियों को लगभग 60 करोड़ डॉलर (करीब 4853 करोड़ रुपये) का भुगतान करने को कहा है। इसमें फ्लाइट रद्द होने या बदलने पर टिकट का रिफंड और जुर्माने की रकम शामिल है। एयर इंडिया एयरलाइंस को भी 12.15 करोड़ डॉलर (984 करोड़ रुपये) का रिफंड और 14 लाख डॉलर (11 करोड़ 33 लाख रुपये) का जुर्माना देने के लिए कहा गया है।

Airport departures timetable
कोविड महामारी के दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुई थीं जिनके रिफंड को लेकर विभाग ने यह कार्रवाई की है। Photo by Matthew Smith / Unsplash

कोरोना महामारी की शुरुआत से ही विभाग को विमान कंपनियों द्वारा उड़ानें रद्द करने और टिकट आदि का पैसा वापस न करने की शिकायतें मिल रही थीं। परिवहन विभाग का नियम है कि उड़ान रद्द होने पर यात्री को समय से रिफंड की रकम लौटाई जानी चाहिए। ऐसा न होने पर एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest