Skip to content

11 हजार कर्मियों की छंटनी करने वाली मेटा ऐसे करेगी एच-1बी वीजा धारकों की मदद

मेटा (फेसबुक) के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने कर्मियों के नाम लिखी चिट्ठी में कहा है कि मैं जानता हूं कि यह समय उन लोगों के लिए खासी मुसीबत वाला है जो वीजा पर यहां हैं। लेकिन बर्खास्तगी से पहले नोटिस पीरियड होगा और वीजा के लिहाज से भी मोहलत दी जाएगी। इसका मतलब सबके पास अपने आव्रजन को लेकर समय रहेगा।

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियों में यह दौर बड़ी हलचलों से भरा है। ट्विटर के बाद फेसबुक ने भी बड़े पैमाने पर नौकरियों पर कैंची चला दी है। फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा ने 11000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की है। इससे एच-1बी वीजा धारकों के सामने आव्रजन का संकट खड़ा हो गया है। किंतु मेटा के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने मुसीबत के मारे एच-1बी वीजा धारकों को आव्रजन मामले में मदद की पेशकश की है।

Meta app icon in 3D. More 3D app icons like these are coming soon. You can find my 3D work in the collection called "3D Design".
एच-1बी वीजा तीन साल के लिए वैध होता है और इसे अगले तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। Photo by Dima Solomin / Unsplash

कर्मियों के नाम लिखी चिट्ठी में जकरबर्ग ने कहा है कि मैं जानता हूं कि यह समय उन लोगों के लिए खासी मुसीबत वाला है जो वीजा पर यहां हैं। लेकिन बर्खास्तगी से पहले नोटिस पीरियड होगा और वीजा के लिहाज से भी मोहलत दी जाएगी। इसका मतलब सबके पास अपने आव्रजन को लेकर समय रहेगा। फिर भी हमने आपके लिए कुछ आव्रजन विशेषज्ञों की सेवाएं ली हैं जो आपका और आपके परिजनों का इस समय मार्गदर्शन करेंगे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest