वर्तमान में वैश्विक आर्थिक शक्ति बन रहे भारत पर सवालिया-निशान खड़ा कर रही विदेशी मीडिया को आज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जमकर लताड़ा। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद से भारत के व्यापर क्षेत्र में मौजूदा स्थिति और उस पर विदेश मीडिया की प्रतिक्रिया को देखते हुए आज उन्होंने कहा है कि कभी भारत के खिलाफ दांव कभी मत लगाना।
आनंद महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक हैं और ट्विटर पर अपनी सक्रियता के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए वैश्विक मीडिया को चेतावनी दी और लिखा कि वैश्विक मीडिया अनुमान लगा रहा है कि क्या व्यापार क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को विफल कर देंगी। तो मैं आपको बता दें कि मैंने अपनी आंखों से इस देश को भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध, आतंकवादी हमलों का सामना करते हुए देखा है। मैं बस इतना ही कहूंगा कि कभी भी भारत के खिलाफ दांव मत लगाना।