Skip to content

US आर्मी के लिए खास टायर बनाएगी अब्राहम की कंपनी, बम-गोलियां भी होंगी बेअसर

भारत के केरल में जन्मे अब्राहम पन्नीकोट्टू की कंपनी अमेरिकन इंजीनियरिंग ग्रुप (एईजी) के पहले चरण के प्रयोगों के दौरान देखा गया कि भारी राइफलों से कई गोलियां लगने के बाद भी उनके नए जीरो प्रेशर टायरों को न्यूनतम 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से 300 मील तक चलने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

Photo by Joel Rivera-Camacho / Unsplash

भारत के केरल में जन्मे अब्राहम पन्नीकोट्टू की कंपनी अमेरिकन इंजीनियरिंग ग्रुप (एईजी) अब अमेरिकी सेना के वाहनों के लिए खास तरह के टायर बनाएगी। जीरो टायर टेक्नोलोजी से बने ये टायर बेहद मजबूत, टिकाऊ और आरामदेह होंगे। बम धमाकों और गोलियों से छलनी होने के बावजूद ये टायर वाहन को सुरक्षित तरीके से तेज रफ्तार में चलाने में मदद करेंगे।

भारतीय मूल के अब्राहम पन्नीकोट्टू की ओहियो स्थित कंपनी जीरो प्रेशर तकनीक से कार्बन फाइबर टायर बनाने में माहिर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल के रक्षा बजट पर 782 बिलियन डॉलर खर्च करने के विधेयक को मंजूरी दी है जिसमें कार्बन फाइबर प्रेशर जीरो टायर तकनीक से बने अगली पीढ़ी के टायरों के लिए 50 लाख डॉलर की रकम आवंटित की गई है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest