भारत के केरल में जन्मे अब्राहम पन्नीकोट्टू की कंपनी अमेरिकन इंजीनियरिंग ग्रुप (एईजी) अब अमेरिकी सेना के वाहनों के लिए खास तरह के टायर बनाएगी। जीरो टायर टेक्नोलोजी से बने ये टायर बेहद मजबूत, टिकाऊ और आरामदेह होंगे। बम धमाकों और गोलियों से छलनी होने के बावजूद ये टायर वाहन को सुरक्षित तरीके से तेज रफ्तार में चलाने में मदद करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस साल के रक्षा बजट पर 782 बिलियन डॉलर खर्च करने के विधेयक को मंजूरी दी है जिसमें कार्बन फाइबर प्रेशर जीरो टायर तकनीक से बने अगली पीढ़ी के टायरों के लिए 50 लाख डॉलर की रकम आवंटित की गई है।