हाल ही में सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन की ओर से किए गए एक अध्ययन में वाणिज्यिक और कारोबारी केंद्र के रूप में लंदन को विश्व के शीर्ष शहरों की सूची में शुमार किया गया है। लेकिन कई ऐसे मापदंड हैं जिसमें लंदन को और बेहतर बनाने की बात कही गई है। विश्व के सात केंद्रों को लेकर अध्ययन किया गया है। कई मामलों में दुनिया के इन सात शहरों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि पूरी समग्रता में लंदन ने शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है।
वहीं, योग्यता और दक्षता तक पहुंच की बात करें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क और सिंगापुर से यह शहर पीछे है। कई शहरों में जिस तरह का बेहतर कारोबारी वातावरण है, कानून व्यवस्था के मसले हैं, दुनिया के कारोबारियों को छूट और राहत देने की बात है तो लंदन को इस दिशा में और आगे कदम बढ़ाने की बात कही गई है।