Skip to content

कारोबारी केंद्र के रूप में शीर्ष पर लंदन, पर अभी बहुत कुछ करना बाकी है

इस साल स्टडी में पेरिस को भी जोड़ा गया है। पेरिस में पांच क्षेत्रों जैसे डिजीटल तकनीक, नियमों के पालन और योग्यता के पैमाने को परखा गया है। वहीं, समग्र उपलब्धि की बात करें तो लंदन पिछले साल की तरह इस बार भी शीर्ष पर है।

Photo by Benjamin Davies / Unsplash

हाल ही में सिटी ऑफ लंदन कॉरपोरेशन की ओर से किए गए एक अध्ययन में वाणिज्यिक और कारोबारी केंद्र के रूप में लंदन को विश्व के शीर्ष शहरों की सूची में शुमार किया गया है। लेकिन कई ऐसे मापदंड हैं जिसमें लंदन को और बेहतर बनाने की बात कही गई है। विश्व के सात केंद्रों को लेकर अध्ययन किया गया है। कई मामलों में दुनिया के इन सात शहरों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि पूरी समग्रता में लंदन ने शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है।

वहीं, योग्यता और दक्षता तक पहुंच की बात करें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क और सिंगापुर से यह शहर पीछे है। कई शहरों में जिस तरह का बेहतर कारोबारी वातावरण है, कानून व्यवस्था के मसले हैं, दुनिया के कारोबारियों को छूट और राहत देने की बात है तो लंदन को इस दिशा में और आगे कदम बढ़ाने की बात कही गई है।  

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest