Skip to content

माल्या पर कोर्ट का शिकंजा, भारत के इन भगोड़े अपराधियों का नंबर कब?

लोकसभा में मंत्री एसपी शुक्ला ने बताया था कि वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में 72 भारतीय विदेश में रह रहे हैं। इनमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और ललित मोदी आदि शामिल हैं। बचने के लिए इन्होंने विदेशों में शरण ले ली है। भारत इन्हें वापस लाने में प्रयासरत है। सालों से इसकी कवायद चल रही है।

भारत में करीब 9000 करोड़ रुपये के बैंक लोन डिफॉल्ट केस में भगोड़े व घोषित आर्थिक अपराधी और कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना मामले में सोमवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। अदालत ने माल्या को 4 महीने की जेल और 2,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

माल्या ने अब बंद हो चुकी अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए बैंकों से बड़े पैमाने पर कर्ज लिया था और उन्हें चुकाए बिना ही भारत से भाग गया। 2016 से वह यूके में रह रहा है। लेकिन विजय माल्या इकलौता भगोड़ा आर्थिक अपराधी नहीं है। 2020 में लोकसभा में मंत्री एसपी शुक्ला ने एक जवाब में बताया था कि वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में 72 भारतीय विदेश में रह रहे हैं। सूची में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और ललित मोदी जैसे नाम शामिल हैं। भारत उन्हें वापस लाना चाहता है, लेकिन प्रत्यर्पण नियमों का भी पालन करना है। माल्या के अलावा ये हैं सबसे बड़े धोखेबाज, जिन्हें भारत सरकार ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है-

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest