निसान के मुख्य कार्यकारी अश्वनी गुप्ता का इस्तीफा, नेतृत्व को लेकर अटकलें
गुप्ता के जाने की खबर से पहले मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि उनके और मुख्य कार्यकारी मकोतो उचिदा के बीच प्रतिद्वंद्विता की जंग चल रही थी। कंपनी ने घोषणा की है कि गुप्ता 27 जून से पद पर नहीं रहेंगे। लेकिन उनके जाने की कोई विस्तारित वजह नहीं बताई गई है।
