फटाफट सेवा के इस जमाने में भारतीयों की आदतों में भी खासा बदलाव आ रहा है। तुरंत डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी स्विगी इंस्टामार्ट के आंकड़ों से चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। कंपनी का कहना है कि पिछले 12 महीने में भारत के तीन शहरों से उसे इतने ऑर्डर मिले, जो कि कनाडा की पूरी आबादी से भी अधिक हैं। पिछले एक साल में ही उसके ऑर्डर की संख्या 16 गुना हो गई है। स्विगी से मंगाए जा रहे सामान की लिस्ट भी चौंकाने वाली है।
स्विगी इंस्टामार्ट की शुरुआत दो साल पहले हुई थी। अब इसके 25 से ज्यादा शहरों में 90 लाख से अधिक लाइफटाइम यूजर हैं। कंपनी ने 1 रुपये से लेकर 11,535 रुपये तक के ऑर्डर की डिलीवरी की है। स्विगी ने बयान में बताया कि जून 2021 से लेकर जून 2022 तक इंस्टामार्ट पर मिलने वाले ऑर्डर की संख्या 16 गुना बढ़ गई है। सबसे ज्यादा ऑर्डर मेट्रो शहरों और बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई से मिल रहे हैं। पिछले एक साल में बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद से कंपनी को कनाडा की आबादी से भी अधिक ऑर्डर मिले हैं।