भारत में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दुबई में पहले इन्फिनिटी सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेटअप राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए केरल सरकार की पहल 'केरल स्टार्टअप मिशन' (KSUM) का हिस्सा है। विजयन ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि यह सेंटर चालू वित्त वर्ष में ही 20,000 से अधिक लोगों को नौकरियां देने में सक्षम होगा।
Launched @startup_mission's first Infinity Centre in Dubai. It is launchpad for NRI Keralites to start businesses in and outside the state under GoK's KSUM. This is the first in many to be set up across the world, to help Kerala’s startup ecosystem to explore foreign markets. pic.twitter.com/1yzMr09CH2
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) June 19, 2023
स्टार्टअप इन्फिनिटी सेंटर KSUM का ग्लोबल इकोसिस्टम माइलस्टोन है। ग्लोबल स्टार्टअप एंटिटी बनने की प्रक्रिया में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसके सेंटर खोले जाएंगे। ये केंद्र वैश्विक स्तर पर व्यवसायों को खड़ा करने और उन्हें सपोर्ट करने में मदद करेगा। दुबई केंद्र की स्थापना और उद्घाटन एनआरआई को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया है जो अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं। दुबई में स्थित इन्फिनिटी सेंटर केरल के उद्यमियों को विदेश में विकास के अवसरों की तलाश करने में भी मदद करेगा।
सीएम पिनाराई ने ट्वीट करते हुए बताया कि दुबई में @Startup_mission का पहला इन्फिनिटी सेंटर लॉन्च किया। यह NRI केरलवासियों के लिए केरल सरकार के KSUM के तहत राज्य के भीतर और बाहर व्यवसाय शुरू करने के लिए एक लॉन्च पैड की तरह है। यह केरल के स्टार्टअप इकोसिस्टम को विदेशी बाजारों का पता लगाने में मदद के लिए दुनिया में स्थापित होने वाला पहला प्रयास है।
सीएम ने बताया कि इस तरह की और फैसिलिटी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में स्थापित की जाएंगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल के 14 जिलों में विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 4100 से अधिक स्टार्टअप फैले हुए हैं। सीएम ने कहा कि ये इन्फिनिटी सेंटर उभरती कंपनियों के लिए राज्य के इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन का कार्य करेंगे।
#ksum #pinarayivijayan #dubaiinfinitycentre #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad