भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडो- कनाडा चैम्बर ऑफ कॉमर्स (ICCC) के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जम्मू का दौरा किया। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (JKTF) ने भी हिस्सा लिया। दोनों के बीच कश्मीरी उत्पादों के निर्यात को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक का उद्देश्य कनाडा में भारतीय स्टार्टअप और लघु व सूक्ष्म उद्योगों के लिए व्यवसाय के अवसर का निर्माण करना भी था।
उधर, जेकेटीपीओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बैठक की तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'आज भारतीय-कनाडाई प्रतिनिधिमंडल के साथ आज इंटरैक्शन कम बायर-सेलर मीटर का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने के साथ ही व्यवसाय संबंधों को सुगम बनाना है। इसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया।'