Skip to content

आपसी व्यापार में डॉलर की 'दादागीरी' खत्म करेंगे भारत और UAE, बना रहे नया सिस्टम

1970 के दशक में भारत और यूएई के बीच 18 करोड़ डॉलर (14. 83 अरब रुपये) प्रतिवर्ष का कारोबार दर्ज किया गया था जो अब 7300 करोड़ डॉलर (6014 अरब रुपये) से ज्यादा का हो चुका है।

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच द्विपक्षीय कारोबार एक नए दौर में जाने के लिए तैयार है। दरअसल दोनों देशों ने राष्ट्रीय मुद्राओं में व्यापार करने के लिए एक व्यवस्था तैयार करने पर चर्चा की है। हाल ही में मुंबई में यूएई और भारत के संयुक्त कार्यबल के बीच 10वीं बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अबूधाबी अमीरात की कार्यकारी परिषद के सदस्य शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त रूप से की। आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और यूएई के केंद्रीय बैंक के बीच चल रही चर्चा हुई। आगे भी इस बातचीत को जारी रखने पर सहमति बनी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest