अमेरिका में इंस्टाकार्ट के संस्थापक अपूर्व मेहता पर अपनी पुरानी कंपनी के ट्रेड सीक्रेट चुराकर नई कंपनी खड़ी करने का आरोप लगा है। NextMed नाम से बिजनेस करने वाली हेलो लॉजिस्टिक्स ने अपूर्व मेहता और उनकी पार्टनर तेजस्वी सिंह के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है।
अपूर्व मेहता और तेजस्वी पर नेक्स्टमेड कंपनी की गोपनीय जानकारियां हासिल करके उससे एक हेल्थकेयर स्टार्टअप शुरू करने का आरोप लगाया गया है। इन्होंने सनराइज नाम से एक वेबसाइट भी शुरू की है। मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में दायर मुकदमे में नेक्स्टमेड ने आरोप लगाया है कि मेहता ने निवेशकों को देने का बहाने से कंपनी की कुछ खास ट्रेड सीक्रेट हासिल किए और उनकी बदौलत तेजस्वी सिंह के साथ मिलकर नई कंपनी बना ली।